Home > राज्य > अन्य > बंडारू दत्तात्रेय ने ली हिमाचल के राज्यपाल पद की शपथ

बंडारू दत्तात्रेय ने ली हिमाचल के राज्यपाल पद की शपथ

बंडारू दत्तात्रेय ने ली हिमाचल के राज्यपाल पद की शपथ
X

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति धर्मचंद चौधरी ने बंगारू दत्तात्रेय को पद की शपथ दिलाई।

मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने दत्तात्रेय का नियुक्ति पत्र पढ़ा। इसके साथ बंडारू हिमाचल प्रदेश के 27वें राज्यपाल बने हैं। समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल सदस्य समेत कई नेता पहुंचे। शपथ ग्रहण के बाद इन्होंने राज्यपाल से मुलाकात भी की।

उल्लेखनीय है कि बंडारू दत्तात्रेय को कलराज मिश्र के स्थान पर हिमाचल का राज्यपाल बनाया गया है। कलराज मिश्र राजस्थान के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं। बंडारू दतात्रेय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वह सिकंदराबाद से चार बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और केंद्र में भाजपा शाषित अटल बिहारी वाजपेयी तथा पिछली नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री के पद पर आसीन रहे।

Updated : 11 Sep 2019 7:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top