Home > राज्य > अन्य > अमित शाह ने गुजरात में गोष्ठी को किया संबोधित, कहा- गुजरात ने सहकारिता की आत्मा को बचाया

अमित शाह ने गुजरात में गोष्ठी को किया संबोधित, कहा- गुजरात ने सहकारिता की आत्मा को बचाया

अमित शाह ने गुजरात में गोष्ठी को किया संबोधित, कहा- गुजरात ने  सहकारिता की आत्मा को बचाया
X

अहमदाबाद केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि गुजरात ने सहकारिता की आत्मा को बचाने का काम किया है। उन्होंने सहकारिता को स्वावलंबन और स्वदेशी का पर्याय बताया।

केंद्रीय मंत्री ने सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए सहकार से समृद्धि के सपने को पूरा करने के लिए एक स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। शाह ने 'सहकार से समृद्धि' विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि काफी समय से सहकारिता के लिए अलग से मंत्रालय गठित करने की मांग की जा रही थी लेकिन मोदी सरकार ने इसे मूर्त रूप दिया।

उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों की लंबे समय से ये मांग थी कि केंद्र सरकार में सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया जाए, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिकारी कदम लेते हुए भारत सरकार में सहकारिता मंत्रालय की शुरुआत की।ये कदम आने वाले 100 साल तक सहकारिता आंदोलन में प्राण फूंकने वाला है।

Updated : 2 Jun 2022 12:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top