Home > राज्य > छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए दो चरणों मतदान होगा। पहले चरण में राज्य की 18 सीटों के लिए 12 नवम्बर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में राज्य की 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 11 दिसम्बर को मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के साथ ही होगी।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर है। 3 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच व छंटनी होगी। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की 26 अक्टूबर अंतिम तिथि थी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 29 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं।

Updated : 26 Oct 2018 8:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top