Home > राज्य > एनजीटी ने यमुना सफाई पर दिल्ली जल बोर्ड को लगाई फटकार

एनजीटी ने यमुना सफाई पर दिल्ली जल बोर्ड को लगाई फटकार

एनजीटी ने यमुना सफाई पर दिल्ली जल बोर्ड को लगाई फटकार
X

नई दिल्ली । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बुधवार को यमुना नदी की सफाई को लेकर दिल्ली जल बोर्ड को फटकार लगाई है। एनजीटी ने कहा पिछले तीन साल में जमीनी स्तर पर कोई सार्थक प्रगति नहीं हुई है। एनजीटी ने कहा कि 13 जनवरी 2015 के उसके आदेश के बावजूद यमुना की सफाई के लिए कोई काम नहीं किया गया।

एनजीटी के चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल ने कहा कि आज हम बिल्कुल फेल हैं। हमें ऐसे बेकार और अक्षम लोग नहीं चाहिए, जिनकी वजह से यमुना सफाई का काम फेल हुआ। एनजीटी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ से कहा कि वह एक महीने के भीतर 14 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू कराने की जिम्मेदारी उपयुक्त अधिकारी को सौंपें।

एनजीटी ने हरियाणा सरकार को हलफनामा दाखिल कर ये बताने को कहा कि उसने गैर-शोधित जल-मल यमुना नदी में बहाए जाने से रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं। एनजीटी में इस मसले पर सुनवाई आज अधूरी रही। इस मामले पर 26 जुलाई को भी सुनवाई होगी, जिसमें उम्मीद है कि एनजीटी कुछ आदेश पारित कर सकती है।

Updated : 26 July 2018 9:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top