Home > राज्य > लव जिहाद के खिलाफ पश्चिम बंगाल में छिड़ा नया आंदोलन

लव जिहाद के खिलाफ पश्चिम बंगाल में छिड़ा नया आंदोलन

लव जिहाद के खिलाफ पश्चिम बंगाल में छिड़ा नया आंदोलन
X

कोलकाता। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की है। हालांकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने वीएचपी के इस अभियान की निंदा की है। पार्टी ने कहा कि हम संघ परिवार को इस घृणित कार्य में बिल्कुल भी सफल होने नहीं देंगे। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि वीएचपी, भाजपा और आरएसएस पिछले कुछ सालों से पश्चिम बंगाल में लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब तक यहां तृणमूल है तब तक हम संघ परिवार के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।

वीएचपी अपनी अन्य शाखाओं बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के साथ मिलकर लव जिहाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी। वे युवाओं तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग भी करेंगे। वीएचपी के मीडिया संयोजक सौरिश मुखर्जी ने बताया कि हम इसी महीने से प्रत्येक कॉलेज चीमें लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाना शुरू करेंगे। इसके जरिए हम युवाओं को लव जिहाद के प्रति जागरूक करेंगे कि कैसे वे हिंदू बहनों को अपना टारगेट बनाते हैं। हम इससे संबंधित पर्चे विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में वितरित करेंगे। प्रेम के खिलाफ ना होने का दावा करते हुए एक वरिष्ठ वीएचपी नेता ने कहा कि हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के लिए जो तरीके अपनाए जा रहे हैं, हम उसके खिलाफ हैं।

Updated : 6 Sep 2018 12:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top