Home > राज्य > नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने बरामद किए चार जिंदा बम

नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने बरामद किए चार जिंदा बम

नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने बरामद किए चार जिंदा बम
X

कांकेर। विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, नक्सली बड़ी वारदात अंजाम देकर अपनी धमक दिखाना चाह रहे हैं। शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी ब्लास्ट में चार जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने रविवार को फिर विस्फोट किया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे, जिसके लिए पांच-पांच किलो के पांच बम लगा रखे थे। पहले ही धमाके से सर्तक जवानों ने मौके से चार जिंदा बम बरामद कर नष्ट किए। सीसुब कमांडेंट आरजे हंसदा ने बताया कि रविवार सुबह कांकेर जिले में सीसुब 175वीं बटालियन कैंप से महज 500 मीटर दूर नक्सलियों ने बम विस्फोट किया। नक्सलियों ने यहां सीरियल ब्लास्ट के लिए बम प्लांट कर रखे थे। सर्तक जवानों ने प्लांट किए गए बमों में से दो को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट किया जबकि दो बम को सीसुब के बीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया। ये कूकर बम 5-5 किलोग्राम के थे। मौके से वायर, एक खाली कूकर, टूटे हुए कूकर के टुकड़े, दो पैकिंग बैटरी भी बरामद की गई है।

इन दिनों नक्सलियों ने कोंडे और भुसकी के बीच जंगल को अपना ठिकाना बना रखा है। इससे सटे क्षेत्रों में कुछ दिनों पूर्व नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के पर्चे फेंके थे। कोंडे के आसपास बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव के उम्मीदवारों को जन अदालत में पेश करने की धमकी दी थी।

Updated : 29 Oct 2018 12:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top