Home > राज्य > संवेदनशील है मोदी-फडणवीस सरकार

संवेदनशील है मोदी-फडणवीस सरकार

संवेदनशील है मोदी-फडणवीस सरकार
X

मुंबई/स्वदेश वेब डेस्क। महाराष्ट्र के सहकार मंत्री सुभाष देशमुख ने शुक्रवार को सोलापुर जिले में स्थित पंढरपुर में पत्रकारों को बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में देवेंद्र फडणवीस सरकार संवेदनशील है। दोनों सरकारों की ओर से राज्य के किसानों व आम जनता के लिए विकास कार्य किया जा रहा है। सूखाग्रस्त इलाकों में सरकार की ओर से संवदेनशीलता रखते हुए सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

देशमुख ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने कई वर्षों से प्रलंबित स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना शुरु कर दिया है। इसलिए यहां किसानों की हालत में सुधार हो रहा है। देशमुख ने कहा कि इस समय सूखे को लेकर कांग्रेस व राकांपा के लोग सरकार के विरोध में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन पिछली सरकार की ओर से विकास काम न होने पर ही उन्हें घर बैठना पड़ा है। राज्य में मुख्यमंत्री ने सूखा घोषित कर दिया है। लेकिन केंद्र सरकार की टीम आकर यहां सर्वेक्षण करेगी, इसके बाद ही सूखे के लिए मिलने वाली मदद मिल सकेगी। राज्य सरकार की ओर से सूखा प्रभावितों को हर तरह की मदद दी जा रही है।

Updated : 26 Oct 2018 2:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top