Home > राज्य > ममता बनर्जी ने कहा - 2020 तक कुपोषण मुक्त बनेगा बंगाल

ममता बनर्जी ने कहा - 2020 तक कुपोषण मुक्त बनेगा बंगाल

ममता बनर्जी ने कहा - 2020 तक कुपोषण मुक्त बनेगा बंगाल
X

कोलकाता। पूरे देश में शनिवार यानी आज से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि 2020 तक राज्य को पूरी तरह से कुपोषण और एनीमिया मुक्त बनाया जाएगा।

शनिवार सुबह इस बारे में सीएम ममता ने टि्वीट कर लिखा कि ''आज से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत हो रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टेट न्यूट्रीशन मिशन नाम से एक योजना की शुरुआत की है। जिसका लक्ष्य राज्य में कुपोषण और एनीमिया की चपेट में आए बच्चों और महिलाओं को इस से मुक्त करना है। सरकारी तौर पर तमाम तरह की योजनाएं चलाकर 2020 तक बच्चों और महिलाओं को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 2017 के जुलाई महीने में इस योजना की शुरुआत की थी।''उन्होंने उम्मीद जताई है कि तय समय सीमा में राज्य सरकार इस लक्ष्य को पूरा करने में सफल होगी।

Updated : 1 Sep 2018 12:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top