होमगार्ड को बड़ी सौगात: स्थायी आवास और 51,000 का ‘अदम्य साहसिक कार्य’ पुरस्कार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होमगार्ड के जवानों को स्थायी आवास देने की घोषणा की है। वे 63वें होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। परेड का निरीक्षण व सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने 'अदम्य साहसिक कार्य सम्मान पुरस्कार' देने का भी ऐलान किया।
डॉ. यादव ने कहा कि होमगार्ड की वर्दी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि राष्ट्रधर्म और जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड सैनिक, पुलिस, रक्षक और प्रहरी की भूमिका में जहाँ आवश्यकता होती है, वहाँ अपनी सेवाएँ पूर्ण निष्ठा और समर्पण से देते हैं।इस अवसर पर होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा प्रबंधन विभाग की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, पुलिस अधिकारी तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
पीपीपी मॉडल व पुनर्धनत्वीकरण योजना से मिलेगा आवास
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को देखते हुए पीपीपी मॉडल और पुनर्धनत्वीकरण योजना के अंतर्गत स्थायी आवास की व्यवस्था की जाएगी। सरकार सुनिश्चित करेगी कि हर होमगार्ड को सुरक्षित और स्थायी आवास मिले। ये आवास बल के अधिकारियों और जवानों को कार्यस्थल के निकट उपलब्ध कराए जाएंगे।
10 टीमों को प्रतिवर्ष मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री अदम्य साहसिक कार्य पुरस्कार' की घोषणा की, जिसके अंतर्गत कठिन कार्य करने वाली 10 रेस्क्यू टीमों को प्रतिवर्ष 51,000 रुपये दिए जाएंगे।उन्होंने तीन वर्ष में मिलने वाले दो माह के बाध्यकाल अवकाश को समाप्त करने और प्रतिवर्ष मिलने वाली अनुकंपा अनुदान राशि 360 माह से बढ़ाने की भी घोषणा की।
5000 से अधिक पदों पर होंगी नई भर्तियाँ
होमगार्ड में करीब 5000 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन स्थित महाकाल ज्योर्तिलिंग एवं महाकाल लोक की व्यवस्था के लिए होमगार्ड के 488 पदों की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक बल उपलब्ध कराया जाएगा। नए जिलों में आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त पद सृजित किए जाएंगे।
इस तरह सिंहस्थ तक 5000 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है।इसके साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातियों-बैगा, भारिया और सहरिया-के युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने हेतु एक कंपनी गठित की जाएगी।समारोह में होमगार्ड द्वारा बोरवेल रेस्क्यू और बिल्डिंग रेस्क्यू का लाइव प्रदर्शन किया गया, जहाँ होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी निष्ठा और वीरता का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जवानों को पुरस्कृत भी किया गया।
