Home > राज्य > मध्यप्रदेश > प्रदेश में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली

प्रदेश में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम कर सकते हैं घोषणा

प्रदेश में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली
X

भोपाल| प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से मुंबई व अन्य महानगरों की तर्ज पर राज्य सररकार भ पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की योजना बना रही हैं। इसकी शुरुआत इंदौर से हो सकती है| मुख्यमंत्री कमलनाथ 26 जनवरी को यहां माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इस व्यवस्था के पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान कर सकते हैं।

प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के प्रयास पूर्व की सरकार के समय से होते रहे हैं| लेकिन आईएएस लॉबी के विरोध में उतरने से तब यह योजना क्रियान्वित नहीं हो पाई थी। लम्बे समय बाद यह प्रणाली प्रदेश में लागू हो सकती हैं। हाल ही में कमलनाथ सरकार ने मुंबई, बेंगलुरू कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई सहित सभी शहरों के पुलिस कमिश्नर सिस्टम का अध्ययन किया है। इस प्रणाली पर पूरी तयारी करने के बाद अब सरकार लागू करने जा रही हैं। जिसकी घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री इंदौर दौरे पर स्वयं कर सकते हैं|

कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाने के बाद पुलिस के कई अधिकार बढ़ जाएंगे, मतलब जिले की बागडोर संभालने वाले डीएम के बहुत से अधिकार कम होकर पुलिस कमिश्नर के पास चले जाएंगे| लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकार भी पुलिस कमिश्नर के पास आने से कानून व्यवस्था बेहतर होगी। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने नोयडा और लखनऊ में इस सिस्टम को लागू करने का एलान किया है| मध्य प्रदेश ने भी इन दोनों बड़े शहरों के सिस्टम का ड्राफ्ट माँगा है|

Updated : 11 Jan 2020 12:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top