Home > राज्य > सुकमा में हुआ आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 घायल

सुकमा में हुआ आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 घायल

सुकमा में हुआ आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 घायल
X

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में डीआरजी के प्रधान आरक्षक ज्ञानधर प्रधानी शहीद हो गए। वहीं 3 जवान घायल हो गए, जिन्हें सुकमा जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले डीआरजी की सर्चिंग पार्टी नक्सल विरोधी ऑपरेशन के तहत जंगलों की ओर निकली थी। शनिवार दोपहर सर्चिंग कर वापसी के दौरान सुकमा के फूलबगड़ी थानाक्षेत्र के अंतर्गत थाना से करीब 5-7 किलोमीटर की दूरी पर केरलापाल के रबड़ीपारा में नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आइइडी में पैर पडऩे से जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसमें डीआजी के 4 जवान 1. ज्ञानधर प्रधानी, 2. कमल मंडावी, 3. विरेंद्र नाग एवं 4. फूल चंद बघेल घायल हो गए। घायलों में ज्ञानधर प्रधानी की उपचार के दौरान सांसें थम गयीं।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो दिन पहले सर्चिंग पर निकले जवान शनिवार को वापसी के दौरान आईईडी की चपेट में आने से 4 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से एक प्रधान आरक्षक ज्ञानधर प्रधानी की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जवानों को घटनास्थल से सुकमा लाया जा रहा है।

Updated : 1 Sep 2018 4:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top