Home > राज्य > काकीनाड़ा में जाली नोट तस्करों ने किया गैरकानूनी बंदूक कारखाने का खुलासा

काकीनाड़ा में जाली नोट तस्करों ने किया गैरकानूनी बंदूक कारखाने का खुलासा

काकीनाड़ा में जाली नोट तस्करों ने किया गैरकानूनी बंदूक कारखाने का खुलासा
X
Image Credit : ANI Tweet

कोलकाता। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत काकीनाड़ा में जिस गैरकानूनी बंदूक कारखाने का खुलासा हुआ है उसके बारे में जानकारी जाली नोट तस्करों से मिली थी। इस बारे में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार को जानकारी दी है। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर कोलकाता में सबसे पहले मैदान थाना इलाके में एक लाख रुपये के जाली नोटों के साथ मालदा जिले के कालियाचक निवासी सुकू शेख (38) और बिहार के मुंगेर के रहने वाले मोहम्मद अमजद रायन और मोहम्मद अब्दुल्ला (26) की गिरफ्तारी हुई थी। इन लोगों के पास से ₹500 रुपये के 400 के जाली नोट बरामद किए गए थे। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद हुआ। इसके बाद तीनों से गहन पूछताछ हुई तो इन लोगों ने बताया कि कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के काकीनाड़ा में गैरकानूनी बंदूक बनाने का काम चल रहा है। बिना देरी किए एसटीएफ की टीम ने जगदल थाने से संपर्क किया और इलाके के छोटा श्रीरामपुर नाम की जगह पर स्थित एक परित्यक्त लड्डू कारखाने में छापेमारी की गई। उस दौरान भी बंदूक बनाने का काम जारी था। मौके से पुलिस ने महाराष्ट्र के रहने वाले मोहम्मद शब्बीर रायन (28 साल) के अलावा पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम मोहम्मद सऊद आलम उर्फ सोनू (24), मोहम्मद शाहनवाज (25), मोहम्मद फैजल (24), मोहम्मद राजी (19) और मोहम्मद चांद (24) के रूप में हुई है। ये सारे बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। इन सभी 9 लोगों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मौके से 20 पूरी तरह से तैयार देसी कट्टा और 40 अर्धनिर्मित बंदूकें बरामद की गई हैं‌। इसके अलावा लेथ मशीनें, ड्रिल मशीनें,रॉड कटर और बंदूक बनाने की तमाम अन्य चीजें बरामद हुई हैं। इन लोगों ने बताया है कि डेढ़ सालों से यहां गैरकानूनी तरीके से हथियार बनाने का काम कर रहे थे।



Updated : 1 Aug 2018 8:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top