Home > राज्य > दिल्ली : प्लास्टिक के बैग बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली : प्लास्टिक के बैग बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली : प्लास्टिक के बैग बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
X

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके स्थित नरेश पार्क एक्सटेंशन में प्लास्टिक के बैग बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लोकल पुलिस व दमकल विभाग की 25 गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार शनिवार तड़के 3.54 बजे सूचना मिली कि नांगलोई स्थित नरेश पार्क एक्सटेंसन मेें प्लास्टिक के बैग बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है।

सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल की एक-एक कर करीब 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री चारों तरफ से बंद है| फैक्ट्री करीब 250 गज की बेसमेंट समेत तीन मंजिला बिल्डिंग में है। इसलिए आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगते ही सभी मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल गए थे। शुरूआती जांच में पता चला है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated : 25 Aug 2018 12:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top