Home > राज्य > बालू माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, दारोगा की पिटाई

बालू माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, दारोगा की पिटाई

बालू माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, दारोगा की पिटाई
X

छपरा। सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर में बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और दारोगा की पिटाई कर दी गयी । घटना रविवार को अहले सुबह की है। बालू की अवैध ढुलाई करने की सूचना मिली। बालू की अवैध ढुलाई करने वालों के खिलाफ सोनपुर थाना की ने छापेमारी की। इसी दौरान बालू लदे वाहनों को आनंदपुर घाट पर जब्त कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से बालू माफिया आक्रोशित हो गये और हमला कर दिया। बालू माफियाओं ने सोनपुर पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ दारोगा नवल किशोर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की लाठी-डंडे व रॉड से जमकर पिटाई की। माफियाओं की संख्या करीब 50 की संख्या में थी।

सोनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार को लेकर आनंदपुर के पास पुलिस ने ओवर लोडेड बालू लदे गाड़ियों को जब्त किया था। इसी बात को लेकर बालू माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर सोनपुर पुलिस की पिटाई की। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी व पुलिसकर्मियों को साथ लायी। सोनपुर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की है। इस मामले में सोनपुर थाना में बालू माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Updated : 12 Aug 2018 12:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top