Home > राज्य > अनिरूद्ध बोस को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ राज्यपाल ने दिलायी

अनिरूद्ध बोस को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ राज्यपाल ने दिलायी

अनिरूद्ध बोस को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ राज्यपाल ने दिलायी
X

रांची| झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस को आज झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मुख्य न्यायाधीश बोस ने कहा कि उन्हें यहां आकर अच्छा लग रहा है ।

राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने आज राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में न्यायाधीश बोस को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ अंग्रेजी में दिलवायी। बोस झारखंड उच्च न्यायालय के 12 वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। इससे पहले वह कोलकता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार के मंत्री सरयू राय, रामचंद्र चंद्रवर्शी, पद्मश्री अशोक भगत, झारखंड उच्च न्यायालय के अनेक न्यायाधीश समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व जस्टिस बोस शुक्रवार शाम को ही फ्लाइट से रांची पहुंचे थे । इससे पहले वह कोलकाता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे । वहीं कॉलेजियम ने झारखंड उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्य़ायाधीश जस्टिस एसएन पाठक और जस्टिस राजेश शंकर को स्थायी जज बनाने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी गयी है ।

अनिरुद्ध बोस का जीवन परिचय

अप्रैल 1959 में जन्मे जस्टिस बोस की पढ़ाई कोलकाता में हुई । 19 जनवरी 2004 को वह कोलकाता हाईकोर्ट के जज बने । कोलेजियम ने पहले अनिरुद्ध बोस को दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी, पर बाद में उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की ।

एक नजर में झारखंड में अभी तक के चीफ जस्टिस

चीफ जस्टिस पीके बालासुब्रमण्यम, चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर, चीफ जस्टिस एन दिनाकरन, चीफ जस्टिस एम करपग विनायगम, चीफ जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, चीफ जस्टिस भगवती प्रसाद, चीफ जस्टिस प्रकाश चंद्रा टाटिया, चीफ जस्टिस आर भानुमति, चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह और चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं । जस्टिस बोस झारखंड राज्य गठन के बाद यहां के 12वें मुख्य न्यायाधीश बनाये गए हैं ।

Updated : 11 Aug 2018 3:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top