Home > Lead Story > भारत ने वेस्ट इंडीज को 125 रनों से हराया

भारत ने वेस्ट इंडीज को 125 रनों से हराया

मैनचेस्टर। भारत ने गुरुवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 34.2 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत बहुत खराब रही। वेस्टइंडीज का पहला झटका क्रिस गेल (6) के रूप में लगा। उसके बाद लगातार विकेट गिरत गए, क्रिस गेल के बाद सुनील अंबरीस (31), शाई होप (5), निकोलस पूरन (28), जेसन होल्डर (6) रन बनाकर पवेलियन लोट गए।

इससे पहले भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बना टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस।

Updated : 27 Jun 2019 5:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top