Home > खेल > क्रिकेट > आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अब नहीं खेलेंगे विश्व कप

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अब नहीं खेलेंगे विश्व कप

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अब नहीं खेलेंगे विश्व कप
X

बर्मिघम। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईसीसी विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने ख्वाजा के बाहर होने की पुष्टि की। लैंगर ने कहा कि वह कम से कम तीन से चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।

बता दें कि ख्वाजा को ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। बल्लेबाजी के दौरान चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे। बाद में वह बल्लेबाजी के लिए लौटे थे लेकिन उनकी टीम को अंतिम लीग मैच में 10 रनों की हार मिली थी। ख्वाजा के कवर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बुलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 11 जुलाई को इंग्लैंड का सामना करेगी।

Updated : 8 July 2019 11:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top