Home > खेल > क्रिकेट > महिला टी-20 चैलेंज के लिए टीमें घोषित, हरमनप्रीत कौर को मिली सुपरनोवास की कमान

महिला टी-20 चैलेंज के लिए टीमें घोषित, हरमनप्रीत कौर को मिली सुपरनोवास की कमान

महिला टी-20 चैलेंज के लिए टीमें घोषित, हरमनप्रीत कौर को मिली सुपरनोवास की कमान
X

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर रात महिला टी-20 चैलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवास, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स और मिताली राज को वेलो सिटी की कमान सौंपी गई है।

महिला टी-20 चैलेंज 6 से 11 मई तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली जाएगी। भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों के साथ इस प्रतियोगिता में युवा और अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं-

सुपरनोवास- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटील, अरुंधति रेड्डी, चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रोड्रिगेज, लिया ताहूहु (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नतालिया स्किवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), कोच- डब्ल्यू वी रमन।

ट्रेलब्लेजर्स- स्मृति मंधाना (कप्तान) भारती फूल माली, डी हेमलता, हरलीन देओल, जसिया अख़्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना, शकीरा सेलमन (वेस्टइंडीज), सोफी एलकस्टोन (इंग्लैंड) स्टेफनी टेलर(वेस्टइंडीज), सूजी बेस्ट (न्यूजीलैंड)। कोच बीजू जॉर्ज।

वेलो सिटी- मिताली राज (कप्तान), अमेलिया कैर (न्यूजीलैंड), डेनियल व्याट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यू (वेस्टइण्डीज), जहांनारा (बांग्लादेश) कोमल झाजद, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिव्यदर्शिनी, वेदा कृष्णमूर्ति। कोच ममता मेबन।

Updated : 26 April 2019 6:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top