Home > खेल > क्रिकेट > स्पॉट फिक्सिंग मामला : कर्नाटक प्रीमियर लीग के 2 खिलाड़ी गिरफ्तार

स्पॉट फिक्सिंग मामला : कर्नाटक प्रीमियर लीग के 2 खिलाड़ी गिरफ्तार

स्पॉट फिक्सिंग मामला : कर्नाटक प्रीमियर लीग के 2 खिलाड़ी गिरफ्तार
X

नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल मामले में कर्नाटक प्रीमियर लीग के दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेल्लारी टीम के कप्तान सीएम गौतम और बहरार काजी हैं। केपीएल 2019 के फाइनल के दौरान हुबली और बेल्लारी टीम के बीच स्पॉट फिक्सिंग होनी पाई गई है उन्हें धीमी बैटिंग के लिए 20 लाख रुपए दिए गए थे। सीएम गौतम रणजी और आईपीएल खेल चुके हैं।

आपको बता दें कि कर्नाटक प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले केपीएल से जुड़ी एक क्रिकेट टीम के कोच को भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बेंगलुरु से भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंह शेखावत को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी कर्नाटक प्रीमियर लीग मैच फिक्सिंग मामले में हुई थी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ने बताया था कि निशांत सिंह शेखावत सट्टेबाजों के संपर्क लगातार थे और खिलाड़ियों को फिक्स करने के लिए बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के गेंदबाजी कोच विनू प्रसाद से संपर्क साधा। बता दें कि विनू प्रसाद पहले ही फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Updated : 7 Nov 2019 5:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top