Home > खेल > क्रिकेट > शाकिब अल हसन हुए तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर

शाकिब अल हसन हुए तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर

शाकिब अल हसन हुए तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर
X

ढ़ाका/स्वदेश वेब डेस्क। बांग्लादेशी हरफनमौला खिलाड़ी व कप्तान शाकिब अल-हसन तीन माह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। शाकिब के बाएं हाथ की उंगली में लगी चोट का संक्रमण बढ़ गया था और इस कारण उनको ऑपरेशन कराना पड़ेगा।

चिकित्सकों का कहना है कि शाकिब को सर्जरी के लिए तीन सप्ताह तक रुकना होगा और इस कारण तीन माह तक वह क्रिकेट से दूर रहेंगे। शाकिब ने एक बयान में कहा कि उनकी उंगली का संक्रमण कलाई तक पहुंच गया था। अगर वह कुछ और दिन इंतजार करते, तो उनकी कलाई खराब हो जाती। संक्रमण पूरी तरह से खत्म हुए बगैर उंगली की सर्जरी नहीं हो सकती और इसमें दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा।

शाकिब ने कहा, "सर्जरी के बाद मुझे ठीक होने के लिए आठ सप्ताह का समय लगेगा। इसका साफ मतलब यह है कि मैं लगभग तीन माह के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर हो गया हूं।"

उल्लेखनीय है कि एशिया कप के दौरान शाकिब की उंगली संक्रमित हुई थी और उन्हें तुरंत स्वदेश भेज दिया गया था। बता दें कि शाकिब एशिया कप से पहले ही चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एशिया कप में खेलने का फैसला किया और मैच के दौरान एक बार फिर चोटिल हो गए।

Updated : 30 Sep 2018 2:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top