Home > खेल > क्रिकेट > टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
X

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में विराट कोहली की जगह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इस मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 50 रन का पारी खेली।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया। अंतरराष्ट्रीय टी20 में मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 76 मैचों में 2272 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा के अब 91 मैचों में 2288 रन हो गए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 110 मैचों में 2245 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली 65 मैचों में 2167 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम 71 मैचों में 2140 रन बनाकर 5वें नंबर पर हैं।

इसके अलावा रोहित ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में छक्कों का शतक भी पूरा कर लिया है। रोहित के अब टी-20 में कुल 102 छक्के हो गए हैं। अभी तक यह विश्व रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल के नाम है। दोनों के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में 103-103 छक्के दर्ज हैं।

Updated : 8 Feb 2019 11:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top