Home > खेल > क्रिकेट > फाफ डु प्लेसिस का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है विश्व कप

फाफ डु प्लेसिस का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है विश्व कप

फाफ डु प्लेसिस का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है विश्व कप
X

मेलबोर्न। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस वर्ष 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच से पहले डु प्लेसिस ने कहा कि टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होगा और वो ज्यादा दूर नहीं है। टी-20 विश्व कप का मैं इंतजार कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरा शायद आखिरी टी-20 टूर्नामेंट होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच 17 नवम्बर को खेलेगी। डु प्लेसिस ने वर्ष 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब तक 41 टी-20 मैच खेले हैं और 35.34 की औसत से 1237 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में एक शतक और 7 अर्ध शतक लगाया है। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के आठ शहरों में 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक किया जाना है।

Updated : 17 Nov 2018 5:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top