Home > खेल > क्रिकेट > पंजाब के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती आईपीएल से हुए बाहर

पंजाब के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती आईपीएल से हुए बाहर

पंजाब के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती आईपीएल से हुए बाहर
X

मोहाली। किंग्स एकादश पंजाब के स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। किंग्स एकादश पंजाब ने इसकी पुष्टि कर दी है।

पंजाब के मुताबिक वरूण सीजन की शुरुआत में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके और अब वह टीम के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

किंग्स एकादश पंजाब ने कहा है कि तमिलनाडु निवासी वरूण को रिलीज किया जा रहा है और वह घर पर रहते हुए स्वास्थ्य लाभ लेंगे। पंजाब ने वरुण को 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था।

उल्लेखनीय है कि वरुण ने पंजाब के लिए इस सत्र में सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने तीन ओवर में 11.66 की इकॉनमी रेट से 35 रन खर्च किये थे और एक विकेट हासिल किया था।

आईपीएल-12 में पंजाब को 12 मैचों में से 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि उसे पांच में जीत मिली है। ऐसे में पंजाब को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे दो मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Updated : 1 May 2019 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top