Home > खेल > क्रिकेट > पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने की अपनी इच्छा प्रकट, आप भी जानना चाहेंगे

पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने की अपनी इच्छा प्रकट, आप भी जानना चाहेंगे

पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने की अपनी इच्छा प्रकट, आप भी जानना चाहेंगे
X

दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हमेशा से टशन देखने को मिली है। क्रिकेट से लेकर हॉकी और कबड्डी तक की टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो उन्हें चीयर करने के लिए फैन्स बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचते हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में बॉर्डर पर तनाव और आतंकवाद की वजह से भारतीय टीमें पाकिस्तानी से किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के सामने खेलने को हमेशा ही बेताब रहे हैं। इस क्रम में एक और नाम शान मसूद का जुड़ गया है। यह पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को चुनौती पेश करना चाहता है। एक लाइव चैट में उनसे जब पूछा गया कि वह कौन-सा मुश्किल बोलर है, जिसे वह खेलना चाहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने भारतीय खतरनाक पेसर जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें वह चुनौती देना चाहेंगे।

मसूद ने कहा, 'देखिए, मैंने अभी तक भारत के जसप्रीत बुमराह को नहीं खेला है। मैं उन्हें चुनौती देना चाहूंगा। अब तक जिन्हें खेला है उनमें डेल स्टेन, पैट कमिंस और कागिसो रबाडा वो गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना मुश्किल रहा है।'

हालांकि, उन्होंने पैट कमिंस को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, 'ऑल टाइम की बात करूं तो ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, शोएब अख्तर ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें खेला तो नहीं, लेकिन सबसे उम्दा मानता हूं।'

उल्लेखनीय है कि मौजूदा दौर में जसप्रीत बुमराह को सबसे खतरनाक बोलर माना जा रहा है। बुमराह ने 14 टेस्‍ट में 68, 64 वनडे में 104 और 50 टी20 में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर, मसूद ने पाकिस्‍तान के लिए 20 टेस्‍ट में 1189 और 5 वनडे में उनके नाम 111 रन हैं।

Updated : 26 May 2020 5:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top