Home > खेल > क्रिकेट > पाक ने जिम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर, श्रृंखला में 4-0 की ली बढ़त

पाक ने जिम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर, श्रृंखला में 4-0 की ली बढ़त

पाक ने जिम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर, श्रृंखला में 4-0 की ली बढ़त
X

बुलावायो । पाकिस्तान ने चौथे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 244 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 42.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई।

जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड तिरिपानो ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। तिरिपानो के अलावा एल्टन चिगुंबुरा ने 37, पीटर मूर ने 20 और कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 22 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने चार,फहीम अशरफ,उस्मान खान ने 2-2 और शोएब मलिक व जुनैद खान ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले फखर जमान के नाबाद दोहरे शतक (210) और इमाम-उल-हक के बेहतरीन शतक (113) की बदौलत चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 1 विकेट पर 399 रनों का विशाल खड़ा किया।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान को फखर जमान और इमाम-उल-हक ने ठोस शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 304 रनों की साझेदारी की। 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर 304 रनों के कुल स्कोर पर इमाम को आउट कर वेलिंगटन मसकदज़ा ने इस साझेदारी को तोड़ा। मसकदज़ा की गेंद पर टारिसाइ मुसाकेंडा ने इमाम का कैच पकड़ा। आउट होने से पहले इमाम ने 113 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद आसिफ अली ने जमान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 399 रन तक पहुंचाया। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 95 रनों की साझेदारी हुई आसिफ ने 22 गेंदों पर नाबाद 50 रन की तेज पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से आगे हो गई है। पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय में जिम्बाब्वे को 201 रन, दूसरे एकदिनी और तीसरे एकदिनी में नौ विकेट विकेट से जीत दर्ज की थी।

Updated : 20 July 2018 8:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top