Home > खेल > क्रिकेट > आईपीएल दे रहा टीम इंडिया को प्रतिभावान खिलाड़ी

आईपीएल दे रहा टीम इंडिया को प्रतिभावान खिलाड़ी

आईपीएल दे रहा टीम इंडिया को प्रतिभावान खिलाड़ी
X

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए केवल धन ही नहीं, अपितु नए और प्रतिभावान खिलाड़ी भी दे रहा है। आईपीएल में खेलने वाली सात टीमों के खिलाड़ियों का चयन आगामी विश्वकप में हिस्सा लेने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है।

बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में चुने गए सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल की आठ टीमों में से सात टीमों का हिस्सा हैं। केवल राजस्थान रॉयल्स ही मात्र ऐसी टीम है जिसमें खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों में से कोई भी विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बन सका है।

विश्व कप में आईपीएल टीम से चुने गए खिलाड़ी

चेन्नई सुपरकिंग्स- तीन ( महेन्द्र सिं धौनी, रविंद्र जडेजा ,केदार यादव)

मुंबई इंडियंस- तीन (रोहित शर्मा , बुमराह, हार्दिक पाण्ड्य)

किंग्स इलेवन पंजाब- दो (राहुल, मोहम्मद शमी)

कोलकाता नाइटराइडर्स- दो (कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- दो (विराट कोहली, युजवेंद्र चहल)

सनराइजर्स हैदराबाद- दो (भुवनेश्वर कुमार और शंकर)

दिल्ली कैपिटल्स- एक (शिखर धवन)

Updated : 17 April 2019 1:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top