Home > खेल > क्रिकेट > वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम घोषित

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम घोषित

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम घोषित
X

नई दिल्ली। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को सूरत में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय महिला टीम इस दौरे पर एंटीगुआ में तीन एकदिनी और सेंट लूसिया व गुयाना में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी।

एकदिवसीय टीम की कमान मिताली राज और टी-20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी जाएगी। दौरे की शुरूआत एकदिनी श्रृंखला से होगी। एकदिनी श्रृंखला का पहला मैच एक नवंबर,दूसरा मैच तीन नंबवर और तीसरा मैच छह नवंबर को खेला जाएगा।

वहीं, टी-20 श्रृंखला की शुरूआत 09 नवंबर से होगी। श्रृंखला का दूसरा मैच 10 नवंबर, तीसरा मैच 14 नवंबर, चौथा 17 नवंबर और पांचवां और आखिरी टी-20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा।

भारतीय एकदिनी टीम इस प्रकार है-

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पुनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ गायत्री विकेट कीपर), प्रिया पुनिया, सुषमा वर्मा।

टी-20 टीम इस प्रकार है-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेट-कीपर, पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, शिखा पांडेय) वस्त्राकर, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी।

Updated : 27 Sep 2019 2:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top