Home > खेल > क्रिकेट > भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश
X

सिडनी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की महिला क्रिकेट टीम पहली बार आज फाइनल में पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने को लेकर तैयार थी। बारिश होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया। इसी के साथ टीम इंडिया को अपने ग्रुप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने के कारण उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल गया है।

आपको बताते जाए कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच में निर्णय के लिए 10-10 ओवर के मैच का होना अनिवार्य था। बारिश के रुकने के आसार नहीं होता देख आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया और साथ ही टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की घोषणा कर दी।

Updated : 5 March 2020 6:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top