Home > खेल > क्रिकेट > बारिश बनी विलेन, रद्द हुआ भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच

बारिश बनी विलेन, रद्द हुआ भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच

गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज गया है। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। विराट कोहली ने टीम में तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। वहीं, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को भी स्पिन गेंदबाजी विभाग में जगह मिली है।

बारिश की वजह से क्रिकेट फैन्स को निराशा हाथ लगी है और पहला टी-20 बिना किसी गेंद फेंके रद्द हो गया है।

इंडिया टीम - शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका टीम - दनुष्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्सा, दसुन शनाका, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा(कप्तान), लाहिरु कुमारा और वानिंडु हसरंगा।

Updated : 5 Jan 2020 5:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top