Home > खेल > क्रिकेट > INDvsWI Test Match : भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती

INDvsWI Test Match : भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती

INDvsWI Test Match : भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती
X

हैदराबाद/स्वदेश वेब डेस्क। भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैंचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज द्वारा दिये गए 72 रनों के लक्ष्य को 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और केएल राहुल 33-33 रन बनाकर नाबाद रहे। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच भारत ने एक पारी और 272 रन से जीता था।

इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 127 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील अम्बरीश ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। सुनील के अलावा साई होप ने 28, हेटमायर ने 17 और कप्तान जेसन होल्डर ने 19 रन बनाए।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में एक बार फिर उमेश यादव ने चार, रवीन्द्र जडेजा ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में में 311 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 367 रन बनाये थे।

आज सुबह भारत की पहली पारी 367 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 70, रिषभ पंत ने 92,अजिंक्या रहाणे ने 80, कप्तान विराट कोहली ने 45 और रविचंद्रन अश्विन ने 35 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने पांच, गैब्रियल ने तीन और जोमेल वारिकन ने 2 विकेट लिया।

इससे पहले रोस्टर चेज के बेहतरीन शतकीय पारी (106) और कप्तान जेसन होल्डर के अर्धशतक (52) की बदौलत भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी 311 रनों पर समाप्त हुई। चेज और होल्डर के अलावा शाई होप ने 36, डावरीच ने 30 और कीरन पावेल ने 22 रन बनाए। चेज ने अपने शतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनके कैरियर का चौथा और भारत के खिलाफ दूसरा शतक था। भारत की तरफ से उमेश यादव ने सर्वाधिक 6 विकेट लिये। उमेश के अलावा कुलदीप यादव ने तीन और अश्विन ने 1 विकेट लिया।



Updated : 14 Oct 2018 6:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top