Home > खेल > क्रिकेट > न्यूज़ीलैंड ने भारत को 4 विकटों से हराया

न्यूज़ीलैंड ने भारत को 4 विकटों से हराया

न्यूज़ीलैंड ने भारत को 4 विकटों से हराया
X

हेमिल्टन। मेजबान न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने यहां बुधवार को भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 347/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉस टेलर 109 रन पर नाबाद लौटे। हेनरी निकोलस (78) और लैथम (69) ने अर्धशतक लगाए। कुलदीप यादव को 2 और मोहम्मद शमी व शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (103) ने शतक और लोकेश राहुल (नाबाद 88) व कप्तान विराट कोहली (52) ने अर्धशतक जमाया। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 20, मयंक अग्रवाल ने 32 और केदार जाधव ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया कर दिया था।

भारत : पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जिम्मी नीशाम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनेर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Updated : 5 Feb 2020 10:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top