Home > खेल > क्रिकेट > IND vs Aus Live : ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मैच जीता

IND vs Aus Live : ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मैच जीता

IND vs Aus Live : ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मैच जीता
X

मोहाली। सीरीज के चौथे वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत की ओर से मिले 359 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवरों में ही जरूरी रन बना लिए।

आस्ट्रेलिया की ओर से हैंड्सकॉम्ब ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली। वहीं अंतिम ओवरों में टर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 43 गेंदों में 84 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवरों में 9 विकेट पर 358 रनों का स्कोर खड़ा किया है। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 2-2 की बराबरी कर ली है।

-टर्नर ने 33 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक। 37 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। 5 छक्के लगा चुके हैं। कैरे उनका साथ दे रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने 46 ओवर में 339 रन बना लिये हैं।

-हैंड्सकॉम्ब 117 रन बनाकर आउट। आस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा।

-आस्ट्रेलिया ने 40 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट पर 261 रन बना लिये हैं। हैंड्सकॉम्ब 110 रन और टर्नर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

-आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। मैक्सवेल को 23 रन पर कुलदीप यादव ने पगबाधा आउट किया।

-हैंड्सकॉम्ब का शतक पूरा। 92 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए। हैंड्सकॉम्ब का ये वनडे में पहला शतक है। 15 मैचों में उन्होंने पहला शतक लगाया।

-हैंड्सकॉम्ब 99 रन और मैक्सवेल 10 रन बनाकर क्रीज पर। आस्ट्रेलिया ने 34.4 ओवर में तीन विकेट पर 215 रन बना लिये हैं।

-आस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। उस्मान ख्वाजा 91 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कुलदीप को कैच थमा बैठे। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए।

-आस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में दो विकेट पर 204 रन बना लिये हैं। ख्वाजा 91 और हैंड्सकॉम्ब 99 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 150 रन की साझेदारी। 102 गेंदों पर 155 रनों की जरूरत हैं जीतने के लिये।

-आस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बना लिये हैं।

-उस्मा ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब का अर्धशतक। ख्वाजा 55 और हैंड्सकॉम्ब 55 रन पर क्रीज पर मौजूद।

-आस्ट्रेलिया के आठ ओवर में 2 विकेट पर 42 रन। शॉन मार्श 6 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने। हैंड्सकॉम्ब और ख्वाजा क्रीज पर मौजूद।

-आस्ट्रेलिया पारी शुरू। चौथी ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने फिंच को बोल्ड किया। फिंच शून्य पर पवेलियन लौटे। आस्ट्रेलिया एक विकेट पर एक ओवर में चार रन।

-आस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने पांच, रिचर्डसन ने तीन और जैंपा ने एक विकेट लिया।

-टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन बनाए। कुलदीप यादव एक और बुमराह छर रन बनाकर नाबाद लौटे।

-पंत 36 रन बनाकर आउट। जाधव 10, वी. शंकर 26, भुवी एक और चहल शून्य पर आउट हुए।

-43.5 ओवर में भार ने 300 रनों का आंकड़ा छुआ।

-296 रनों के कुल योग पर भारत को चौथा झटका लगा। केएल राहुल 26 रन बनाकर जैंपा के शिकार बने।

-भारत का तीसरा विकेट 266 रन पर गिरा। कप्तान विराट कोहली सात रन बनाकर रिचर्डसन की गेंद पर आउट। पंत 20 रन और राहुल 25 रन पर नाबाद हैं। भारत के 42 ओवर में तीन विकेट पर 292 रन हो गए हैं।

-38 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 256 रन। केएल राहुल 13 और विराट कोहली 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

-35 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 222 रन पर 1 विकेट है, केएल राहुल (10 रन) और शिखर धवन (115 रन) क्रीज पर हैं।

-शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक लगाया है, उन्होंने 97 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान धवन ने 12 करारे चौके और एक छक्का लगाया।

-रोहित शर्मा करियर के 23वें शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गए । रोहित 95 रन बनाकर आउट हो गए। 31वें ओवर में उन्हें झाए रिचर्डसन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा दिया।

-28 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 161 रन पर 0 विकेट है । रोहित शर्मा (73 रन) और शिखर धवन (86 रन) क्रीज पर हैं।

-24 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 146 रन पर 0 विकेट है। रोहित शर्मा (63 रन) और शिखर धवन (81 रन) क्रीज पर हैं।

-21 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 124 रन पर 0 विकेट है। रोहित शर्मा (47 रन) और शिखर धवन (75 रन) क्रीज पर हैं।

-18 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 103 रन पर 0 विकेट है। रोहित शर्मा (41 रन) और शिखर धवन (60 रन) क्रीज पर हैं।

-11 ओवर के बाद, भारत का स्कोर 69 रन पर 0 विकेट है। रोहित शर्मा (26 रन) और शिखर धवन (43 रन) क्रीज पर हैं।

-6 ओवर के बाद, भारत का स्कोर 29 रन पर 0 विकेट है। रोहित शर्मा (3 रन) और शिखर धवन (26 रन) क्रीज पर हैं।

कोहली ने इस मैच के लिए टीम में कुल चार बदलाव किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा के स्थान पर ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस की जगह एश्टन टर्नर और नाथन लॉयन के स्थान पर जेसन बेहरनडोर्फ को टीम में जगह दी गई है।

Updated : 10 March 2019 4:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top