Home > खेल > क्रिकेट > गुवाहाटी T20 मैच में दर्शक स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे पोस्टर-बैनर

गुवाहाटी T20 मैच में दर्शक स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे पोस्टर-बैनर

गुवाहाटी T20 मैच में दर्शक स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे पोस्टर-बैनर
X

गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दर्शक स्टेडियम के अंदर पोस्टर और बैनर नहीं ले जा सकेंगे। स्टेडियम के अंदर केवल मोबाइल फोन और पर्स ले जाने की अनुमती दी गई है।

असम में गत दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए थे। प्रदर्शन के चलते रणजी मैच भी प्रभावित हुए थे। अब यहां भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। हालांकि असम क्रिकेट एसोसिएशन ने पोस्टरों के साथ मैदान में मैच देखने की अनुमति नहीं दिए जाने को सीएए विरोध-प्रदर्शन से जोड़कर नहीं देखने की बात कही है।

असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि दर्शकों को स्टेडियम के अंदर केवल पर्स और मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। मैच के दौरान अक्सर चौका या छक्का लगने पर दर्शक पोस्टर और बैनर लहराते हैंं लेकिन गुवाहाटी में इन सभी चीजों पर प्रतिबंध होगा।

Updated : 4 Jan 2020 2:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top