Home > खेल > क्रिकेट > विश्व कप फाइनल में अंपायर धर्मसेना ने ओवरथ्रो के फैसले पर स्वीकारी गलती

विश्व कप फाइनल में अंपायर धर्मसेना ने ओवरथ्रो के फैसले पर स्वीकारी गलती

विश्व कप फाइनल में अंपायर धर्मसेना ने ओवरथ्रो के फैसले पर स्वीकारी गलती
X

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप-2019 के फाइनल में ओवरथ्रो के छह रन देने वाले मैदानी अंपायर श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर कुमार धर्मसेना ने स्वीकार किया है कि विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को छह रन देना उनकी गलती थी और उन्हें पांच रन देने चाहिए थे।

आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में ओवरथ्रो पर दिए गए छह रन को लेकर काफी विवाद रहा है। यह छह रन इंग्लैंड की न्यूजीलैंड की जीत में काफी निर्णायक साबित हुए थे। फाइनल मैच के अंतिम ओवर में 242 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक रन दौडक़र पूरा कर लिया था और दूसरा रन लेने के दौरान फील्डर का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री पार चला गया था, जिससे इंग्लैंड के खाते में चार और रन आ गए थे।

मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना (48) ने अपने साथी अंपायरों से बात करने के बाद छह रन इंग्लैंड को दिए थे। इंग्लैंड इससे मैच में वापस आ गया था।

Updated : 21 July 2019 2:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top