Home > खेल > क्रिकेट > शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की चार्जशीट दर्ज, पत्नी ने जताई खुशी

शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की चार्जशीट दर्ज, पत्नी ने जताई खुशी

शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की चार्जशीट दर्ज, पत्नी ने जताई खुशी
X

नई दिल्ली। क्रिकेटर मो. शमी के खिलाफ चल रहे दहेज, उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दायर किया है। शमी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाते हुए आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इस पर शमी की पत्नी हसीन ने खुशी जाहिर की है।

हसीन जहां ने कहा, 'मुझे खुशी है कि उनके खिलाफ इतने लम्बे समय के बाद आरोप पत्र दायर किया गया था। मैं पुलिस को धन्यवाद देती हूं, मैंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक पत्र भी लिखा था लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

उल्लेखनीय है कि शमी की पत्‍‌नी हसीन जहां ने पिछले साल उनपर यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना अनुबंध भी रोक दिया था, लेकिन जांच के बाद जब कुछ नहीं मिला तो बीसीसीआइ ने शमी को क्लीन चिट देते हुए कॉन्ट्रेक्ट में शामिल कर लिया था।

Updated : 15 March 2019 4:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top