Home > खेल > क्रिकेट > ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिए धोनी को आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिए धोनी को आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिए धोनी को आराम
X

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम इस श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है। श्रृंखला का चौथा एकदिनी मोहाली और पांचवां एकदिनी नई दिल्ली में खेला जाएगा। रांची में खेले गए तीसरे एकदिनी मैच में भारतीय टीम 32 रन से हार गई थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांगड़ के हवाले से बताया कि विश्व कप को देखते हुए धोनी को अब श्रृंखला के बचे अंतिम दो एकदिनी मैचों से आराम दिया गया है।धोनी को आईपीएल और फिर उसके बाद विश्व कप में भी खेलना है। बांगड़ ने कहा कि मोहम्मद शमी के भी पैर में चोट लगी है। ऐसे में हम देखेंगे कि वे चौथे एकदिनी के लिए फिट हैं या नहीं? यदि वे फिट नहीं होंगे तो उनकी जगह भुवनेश्वर अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे।

Updated : 9 March 2019 9:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top