Home > खेल > क्रिकेट > स्पॉट फिक्सिंग मामले में सट्टेबाज संजीव चावला को लंदन से भारत लाया गया

स्पॉट फिक्सिंग मामले में सट्टेबाज संजीव चावला को लंदन से भारत लाया गया

स्पॉट फिक्सिंग मामले में सट्टेबाज संजीव चावला को लंदन से भारत लाया गया
X

नई दिल्ली। क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-112 से गुरुवार को भारत लाया गया। स्पॉट फिक्सिंग के मामलों में दोषी चावला को लेकर विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार रात ग्लोबल क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला को लेकर लंदन से भारत के लिए रवाना हुई थी।

संजीव चावला को वापस को भारत लाने के बाद सबसे पहले चिकित्सा जांच की गई और फिर बाद में अदालत में पेश किया जाएगा। वहां से पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे मैच फिक्सिंग के 19 वर्ष पुराने मामले में पूछताछ करेगी।

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक संजीव को कई कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी राम गोपाल नाइक की टीम जो इस मामले की जांच कर रही है वो गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे संजीव को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि संजीव सामान्य अपराधी नहीं है। एक विशेष संधि के तहत उसे लंदन से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है।

Updated : 13 Feb 2020 8:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top