Home > खेल > क्रिकेट > ब्रायन लारा ने सचिन को बताया महान

ब्रायन लारा ने सचिन को बताया महान

ब्रायन लारा ने सचिन को बताया महान
X

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि सचिन तेंदुलकर उन महान खिलाड़ियों में से एक है, जिनके साथ वह खेले हैं। लारा ने इंस्टग्राम पर कहा, "सचिन तेंदुलकर हमारे शानदार खेल में महान खिलाड़ियों में से एक हैं।" सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 16 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था। वह करीब 24 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेले और दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन दर्ज हैं।

ब्रायन लारा ने सचिन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में सिडनी में खेली गई 241 रनों की नाबाद का वीडियो भी शेयर किया। लारा ने सचिन की इस पारी को उनके टेस्ट करियर की सबसे अनुशासित और दृढ़ पारी बताया है और कहा है कि लोग भी सचिन की तरह ही अनुशासन में रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ सकें।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में सिडनी में सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए नाबाद 241 रन उनकी बेहतरीन यादगार पारियों में से एक है। सचिन तेंदुलकर ने 613 मिनट तक 436 गेंदों का सामना कर 33 चौकों की मदद से नाबाद 241 रन बनाए थे।

ब्रायन लारा ने इस पारी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 241 रनों की नाबाद अनुशासित और दृढ़ पारी की तरह ही हम जीवन में किसी भी चीज से लड़ सकते हैं।"

बता दें कि भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाए। सचिन के नाम 100 इंटरनेशनल शतक भी दर्ज हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Updated : 5 April 2020 7:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top