Home > खेल > क्रिकेट > एशिया कप 2018 : भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मैच हराया

एशिया कप 2018 : भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मैच हराया

एशिया कप 2018 : भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मैच हराया
X

दुबई/स्वदेश वेब डेस्क। एशिया कप 2018 के अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई के इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से दिए गए 174 रन के लक्ष्य को भारत ने ओवर्स में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रन की पारी खेली। उनके अलावा शिखर धवन ने 40 और महेंद्र सिंह धौनी ने 33 रन बनाए। अंबाती रायुडू 13 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेशी गेंदबाजों मशरफे मुर्तजा, शाकिब-अल-हसन और रुबेल हुसैन के हाथ 1-1 सफलता लगी।

इससे पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के सामने 49.1 ओवर्स में 173 रन के स्कोर पर सिमट गई। 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे, उन्होंने 42 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 26 और महमुदुल्लाह ने 25 रन का योगदान दिया। मुश्फिकुर रहीम 21 और शाकिब अल हसन 17 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिह धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविद्र जडेजा, लोकेश राहुल और दीपक चाहर में से।

बांग्लादेश: मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), साकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम, आरिफुल हक, महमूदुल्लाह मोसादेक हुसैन सेकत, नजमुल हुसैन शंटो, मेहदी हसन मिराज, नजमुल इस्लाम अपु, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और अबु हैदर रोनी में से।


Updated : 22 Sep 2018 12:03 AM GMT

Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top