Home > धर्म > होली पर इस बार राशि के अनुसार उपाय करने से शीघ्र मिलेगी हर समस्या से मुक्ति, पढ़े पूरी खबर

होली पर इस बार राशि के अनुसार उपाय करने से शीघ्र मिलेगी हर समस्या से मुक्ति, पढ़े पूरी खबर

होली पर इस बार राशि के अनुसार उपाय करने से शीघ्र मिलेगी हर समस्या से मुक्ति, पढ़े पूरी खबर
X

#होली_हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है l इस बार होली का त्योहार 10 मार्च 2020 को मनाया वा खेला जाएगा l होली का नाम सुनते ही अपने मन व् हृदय में आनन्द व् उल्लास के गुब्बारे खिल जाते है l

#क्योंकि यह पर्व ही कुछ ऐसा है l होली का पर्व पुरे देश में अनेक रूप में बनाया जाता है l यह तो आप सब जानते ही होंगे की होली हर वर्ष की फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनायी जाती है l

#इसलिए आज हम आपको आपकी राशि अनुसार होली के उपाय बताने जा रहे हैंl होली के दिन राशि के अनुसार भाग्य को प्रबल करने के कुछ उपाय बताने जा रहे है। जो आपके जीवन में परिवर्तन सकते है।

#हमारे प्राचीन मनीषियों ने फाल्गुन पूर्णिमा को विशेष महत्त्व देते हुए उस दिन गेहूं, जौ आदि की बालियां होलिका में भून कर नवान्नेष्टि करने का निर्देश दिया है और एक–दूसरे को मिष्टान सहित बांट कर खाने–खिलाने को लाभप्रद बताया है।

#पूजा–पाठ व साधना की दृष्टि से भी होली की रात्रि को अति महत्त्वपूर्ण बताया गया है जिसमें संकल्प लेकर किए जाने वाले उपायों का लाभ अवश्य प्राप्त होता है। सभी बारह राशि के जातक होली के दिन क्या उपाय करें कि उनके घर में प्रसन्ता आए, कारोबार में वृध्दि हो, धन लाभ हो और आस पास का वातावरण भी मंगलमय हो।

#मेष_राशि :- मेष राशि वाले जातक को किसी भी प्रकार की कारोबारी, पारिवारिक या स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी हो या इसका भय बना रहता है, परिश्रम का उचित फल नहीं मिलता हो। तो होलिका दहन के समय एक तांबे की कटोरी में चमेली का तेल, पांच लौंग और आंवले के पेड़ के पांच पत्ते, थोड़ा सा गुड़ यह सभी समान कटोरी में रख दें।

मंगल गायत्री का 108 बार जाप करते हुए समस्त सामग्री को होलिका दहन के समय होलिका में अर्पित कर देना चाहिए। प्रात: काल सुबह होली की थोड़ी सी राख लेकर आएं और उस राख को चमेली के तेल में मिला कर अपने शरीर पर मालिश करें। किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो उसका निवारण होगा। एक घंटे बाद हल्के गरम पानी से स्नान कर लें। लाल कलावा को एक नारियल पर अपनी समस्या बोलते हुए बांध दें l होलिका दहन के समय उस नारियल को होली की अग्नि में डाल दें l आपके स्वास्थ्य की सारी समस्याएं खत्म होंगी l

#वृष_राशि :- वृष राशि के जातक को कोई समस्या हो, घर में सुख शांति न हो, लेन-देन में परेशानी हो, स्वास्थ्य अनुकूल न रहता हो, कारोबार से लाभ न मिल रहा हो तो चाँदी की कटोरी ले लें और उसमें थोड़ा सा दूध, पांच चुटकी चावल डाल दें, गुलमोहर के पांच पत्ते डाल दें। थोड़ा पांच चुटकी शक्कर, इन सारे सामानों को होलिका दहन के समय शिव गायत्री का 108 बार जाप करके अग्नि को समर्पित कर दें। कैसी भी व्यापारिक समस्या होगी उसका निवारण हो जाएगा। होली के दिन प्रात:कालसफेद कपड़े में 11 चुटकी होलिका दहन की राख और एक सिक्का चाँदी का बांध लें। इस सामग्री को अपनी तिजोरी में रख दें। कारोबारी सारी समस्याओं का निवारण होगा।

#वृषभ राशि के लोग गुलाबी वस्त्र में 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधें. इस वस्त्र पर चंदन का इत्र लगाएं और अपने ऊपर से 7 बार वार लें. अब इसे होली की अग्नि में डाल दें. रोजगार की सारी मुश्किलें दूर होंगी. गुलाबी रंग का अबीर अपनी पत्नी को लगाएं. इससे कलह क्लेश खत्म होंगे.

#मिथुन_राशि :- मिथुन राशि के जातक को होली वाले दिन अनावश्यक कलह, व्यापार में घाटा, अपनों का विरोध, मानसिक अस्थिरता, इन सारी समस्याओं के निवारण के लिए होलिका दहन के समय कांसे की कटोरी में 50 ग्राम हरे धनिया का रस, 108 दाने साबूत मूंग के, पीपल के पांच पत्ते, कोई भी हरे रंग की मिठाई – इन सारी सामग्रियों को अपने हाथ में रख कर ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे का 108 बार जाप करके इस सामग्री को होलिका दहन के समय अग्नि को समर्पित कर दें। सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

हरे कपड़े में तीन चुटकी होलिका दहन की राख, तीन हरे हकीक के पत्थर बांधकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर बांध लें या इस सामग्री को तिजोरी में रख दें। कारोबारी समस्या का निवारण अवश्य होगा।

मिथुन राशि के लोग भगवान गणेश के सामने 27 मखाने रखें. शुद्ध घी का दीपक जलाएं अपनी इच्छा बोलते हुए मखाने दाएं हाथ से होली की अग्नि में डालें l नौकरी की परेशानियां समाप्त होंगी, हरे रंग के गुलाल मित्रों को लगाएं मित्रता में मजबूती आएगीl

#कर्क_राशि :- कर्क राशि के जातक को होली के दिन केसर का सेवन करना चाहिए। मानसिक अस्थिरता रहे, काम में रुचि नहीं रहे, अपनों से धोखा मिला करे, काम बदलने की प्रवृत्ति बढ़े, तो ऐसी अवस्था में सभी समस्याओं के समाधान के लिए एक कटोरी लें और उसमें थोड़ा सा दही रख लें, फिर उसमें पांच चुटकी चावल भी डाल लें, अशोक के सात पत्ते और सफेद पेठा की मिठाई लें। इन सबको कटोरी में रख कर अपने हाथ में रख लें। महामृत्युंजय का 108 बार जाप करके अग्नि को समर्पित कर दें। इससे सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

कर्क राशि के सभी लोग गेंहू और चावल के आटे का एक चौमुखी दीपक बनाएं. इसमें तिल का तेल डालकर घर के मुख्य द्वार पर जलाएं l होलिका की अग्नि में जौ के 27 दाने दाम्पत्य जीवन के सुखी होने की इच्छा से डालें l सफेद अबीर शिवलिंग पर लगाएं मन शांत होगा l

#सिंह_राशि :- सिंह राशि के जातक को होली वाले दिन लाल सिन्दूर का टीका मस्तक पर लगाना चाहिए। यदि व्यापार में सफलता नहीं मिल रही हो, स्वास्थ्य अनुकूल नहीं हो, कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ रही हो तो होलिका दहन के दिन कांसे की कटोरी में थोड़ा सा घी लेकर, पांच चुटकी गेहूं, पांच चुटकी देसी खाण्ड, अशोक वृक्ष के पांच पत्ते, कटोरी में रखकर अपने हाथ में रख लें और गायत्री मन्त्र का 108 बार जाप करके समस्त सामग्री को होलिका को समर्पित कर दें। सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

#कन्या_राशि :- कन्या राशि के जातक को होली वाले दिन कपूर को हाथ में मसल कर सूंघना चाहिये।किसी काम में स्थिरता नहीं बनती हो, दिए हुए पैसे वापस नहीं मिल रहे हों, अपनों के कारण सदा परेशानी झेलनी पड़ रही हो या कारोबारी या कानूनी समस्या हो तो तांबे की कटोरी में आंवले का थोड़ा सा तेल ले लें और पांच पत्ते नीम, पांच इलायची, नारियल से बनी मिठाई, इन सारी सामग्री को कटोरी में डाल कर अपने हाथ में रख लें और 108 बार बुध के बीज मंत्र का जाप करते हुए सारी सामग्री को हालिका में दहन कर दें। सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

कन्या राशि के लोग 11 लौंग के जोड़े और 11 हरी दूर्वा लें. अपने बच्चों का हाथ लगवाकर घर के मंदिर में रखें l इसके बाद होली की अग्नि में सारी सामग्री डाल दें l आपके बच्चे बुरी नजर से बचे रहेंगे l हरा गुलाल भाई बहनों को लगाएं l इससे आपसी प्रेम बढ़ेगा l

#तुला_राशि :- यदि व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो अथवा अनावश्यक कार्य में बाधायें आ रही हो तो इन्हें चाँदी की कटोरी में पांच छोटी चम्मच गाय के दूध की खीर रख लें, पांच पत्ते शीशम के, गेंदा के पांच फूल, इन सारी सामग्रियों को अपने हाथ में रख कर शिव षडाक्षरी मंत्र यानी ॐ नम: शिवाय का 108 बार जाप करके होलिका दहन के समय यह समस्त सामग्री अग्नि को समर्पित कर दें।

सभी समस्याओं का निवारण हो जाएगा ।

तुला राशि के सभी लोग पीपल के पत्ते पर 1 जायफल, थोड़े साबुत चावल और मिश्री रखें l घर से घुमाते हुए होली की अग्नि में डाल दें l घर के मुख्य द्वार पर रोली से ॐ का चिन्ह बनाएं l इससे पारिवारिक कलह क्लेश समाप्त होंगे l गुलाबी अबीर प्रेमी या प्रेमिका को लगाएं प्यार बढ़ेगा l

#वृश्चिक_राशि :- वृश्चिक राशि के जातक को होली वाले दिन सर पर लाल टोपी लगाना या पगड़ी बांधना शुभ रहेगा। इस राशि के जातक को यदि कार्य में सफलता के लिए जूझना पड़ रहा हो और फिर भी कार्य सफलता न मिल रही हो, कारोबार में लाभ न मिल रहा हो तो इन्हें तांबे की कटोरी में चमेली का तेल डाल कर, पांच साबूत लाल मिर्च, एक बुंदी का लड्डू, पांच गूलर के पत्ते, इन समस्त सामग्री को अपने हाथ में रखकर

ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा

का 108 बार जाप करके सारी सामग्री होली की अग्नि को समर्पित कर दें। सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

वृश्चिक राशि के लोग पान के 1 पत्ते पर एक साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टे घी में डुबाकर रखें l

ॐ हनुमते नमः

मन्त्र 27 बार बोलें और होली की अग्नि में डाल देंl व्यापार की समस्या समाप्त हो जाएगी l लाल गुलाल अपने सहपाठियों, सहकर्मीयों को, व्यापारी मित्रों को लगाएं l ऐसा करने से रिश्ता गहरा होगा l

#धनु_राशि :- यदि व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो या अनावश्यक कार्य में बाधा आ रही हो तो एक पीतल की कटोरी में देसी गाय का थोड़ा सा घी, थोड़ा सा गुड़, पांच चुटकी चने की दाल, पांच आम के पत्ते डाल अपने हाथ में रख लें फिर गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करके इन समस्त सामग्रियों को होलिका दहन के समय अग्नि को समर्पित कर दें। सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा ।

धनु राशि के जातक को होली वाले दिन नये कपड़े पहनने के बाद बांई आंख से चांदी को स्पर्श करना चाहिये शुभ रहेगा।

धनु राशि के लोग एक नारियल काटकर उसमें एक मुट्ठी सात अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें l होलिका दहन के समय उस गोले को माथे से स्पर्श कराकर होली की अग्नि में डाल दें l नवग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलेगी पीला अबीर अपने गुरु को लगाएं आशीर्वाद मिलेगा l

#मकर_राशि :- मकर राशि के जातक को होली वाले दिन नये कपड़ों की जेब में लेखनी रखना चाहिये। यदि व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो, अथवा अनावश्यक कार्य बाधा आ रही हो तो इन्हें एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल थोड़ा सा लें कर , उसमें पांच चुटकी काली तिल, पांच बरगद के पत्ते, एक काला गुलाब जामुन मिठाई, इन समस्त सामग्रियों को अपने हाथ में लेकर

ॐ शं शनैश्चराय नम:

इस मंत्र का 108 बार जाप करके इस समस्त सामग्री को हालिका दहन के समय अग्नि में समर्पित कर दें। सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

मकर राशि के लोग एक पीपल के पत्ते पर आधा मुट्ठी काले तिल रखें l अपनी इच्छा बोलकर पत्ते को घर की पश्चिम दिशा में रखें l शाम के समय अपने ऊपर से सात बार वारकर होली की अग्नि में डाल दें l नजरदोष और कलह क्लेश से छुटकारा मिलेगा l जामुनी गुलाल अपने व्यापारी मित्रों को लगाएं l इससे व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे l

#कुम्भ_राशि :- यदि व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो, अथवा अनावश्यक कार्य बाधा आ रही हो तो इन्हें एक स्टील की कटोरी में तिल का तेल, 108 दानें साबूत उड़द के, खेजड़ी (झण्डी) के पांच पत्ते या कदंब के पांच पत्ते, पांच काली मिर्च, कोई भी काले रंग की एक मिठाई, इन समस्त सामग्री को अपने हाथ में रख कर मंगलकारी शनि मंत्र की 108 बार जाप करके होलिका दहन के समय अग्नि को समर्पित कर दें। सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

कुम्भ राशि के जातक को होली वाले दिन नये कपड़े पहनने से पहले चेहरे को दही से धोना चाहिये और कपड़ो पर सुगन्ध अवश्य लगानी चाहिये।

कुंभ राशि के लोग पान के पत्ते पर उतने काली उड़द के दाने रखें जितनी आपकी आयु है l

मन की इच्छा बोलें और होली की अग्नि में डाल दें l इस प्रयोग से जमीन जायदाद के झगड़े खत्म होंगे l नीला गुलाल पीपल पर और परिवार के लोगों को लगाएं l ऐसा करने से मानसिक पीड़ा समाप्त होंगी l

#मीन_राशि :- मीन राशि के जातक को होली वाले दिन नये कपड़े पहनने के बाद थोड़ा गुड़ खाना चाहिये। यदि व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो अथवा अप्रत्याशित कार्य बाधा आ रही हो तो इन्हें कांसे की कटोरी में बादाम का तेल थोड़ा सा उसमें 108 जोड़े चने की दाल के, कोई भी थोड़ी सी पीली मिठाई, आम के पांच पत्ते, एक गांठ हल्दी, इन समस्त सामग्री को अपने हाथ में लेकर

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं गुरवे नम:

मंत्र का 108 बार जाप करके इन समस्त सामग्रियों को हालिका दहन के दिन अग्नि को समर्पित कर दें। सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा।

पीले कपड़े में7 चुटकी होलिका दहन की राख, तांबे के 7 सिक्के और 11 कौड़ी बांधकर घर, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर लटका दें। सारी व्यावसायिक पीड़ाओं से छुटकारा मिलेगा।

मीन राशि के लोग एक बड़े पान का पत्ते लेकर इस पर एक मुट्ठी हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ साबुत सुपारी और कपूर रखें दें होलिका की 7 परिक्रमा करने के बाद अग्नि में डाल दें l शारीरिक कष्ट कम होंगे और मन प्रसन्न रहेगा l पीला या केसरी अबीर अपने गुरु बंधुओं को लगाने से जीवन सरल हो जायगा l

Updated : 4 March 2020 9:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top