Home > धर्म > इस साल का पहला चंद्रग्रहण कब ? इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

इस साल का पहला चंद्रग्रहण कब ? इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

इस साल का पहला चंद्रग्रहण कब ? इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
X

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का अच्छा या बुरा असर हर व्यक्ति पर पड़ता है। बता दें, इस साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 4 चंद्र ग्रहण होंगे। खास बात यह है कि इस साल लगने वाले सभी चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण के होंगे जिसमें चांद पूरी न तो पूरी तरह छिपेगा और न ही उसकी काली छाया पृथ्वी पर पड़ेगी।

साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है। यह ग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट से लेकर 11 जनवरी को देर रात 2 बजकर 42 मिनट तक बना रहेगा। इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे से भी ज्यादा रहने वाली है।

भारत के अलावा ये ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका और आस्‍ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जा सकेगा। इस साल के बाकी चंद्र ग्रहण 5 जून, 5 जुलाई और 30 नवंबर को पड़ेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण जिस राशि पर लगता है उस राशि के जातकों पर ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। गौरतलब है कि इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहेगा।

Updated : 5 Jan 2020 11:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top