Home > विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के साथ खराब संबंधों के लिए एफबीआई पर फोड़ा ठीकरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के साथ खराब संबंधों के लिए एफबीआई पर फोड़ा ठीकरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के साथ खराब संबंधों के लिए एफबीआई पर फोड़ा ठीकरा
X

हेलसिंकी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर बैठक से पहले माहौल तैयार करने की कोशिश की। साथ ही दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के लिए अपने देश की खुफिया एजेंसी एफबीआई को जिम्मेदार ठहराया।

अमेरिका के विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर की जांच का हवाला देते हुए ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "रूस के साथ हमारे संबंध कभी इतने खराब नहीं रहे और इसकी वजह वर्षों की अमेरिकी मूर्खता और बेवकूफी तथा निशाना बनाकर की जा रही जांच है।"


ट्रंप ने बैठक की संभावनाओं को माना, वहीं पुतिन ने कहा, ''हमारे संबंधों एवं दुनिया की समस्याओं को लेकर एक मजबूत तरीके से बात करने का समय आ गया है।' ट्रंप ने फुटबॉल विश्व कप की सफल मेजबानी के लिए पुतिन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिखर वार्ता में व्यापार से लेकर सेना और मिसाइल से लेकर परमाणु हथियार और चीन तक तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि दो देशों के रूप में हमारे लिए एक साथ शानदार मौके हैं। बेबाकी से कहूं तो पिछले कुछ सालों से दोनों देशों के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं।

Updated : 16 July 2018 9:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top