Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत
X

नई दिल्ली। टीवी चैनलों में राजनीतिक चर्चाओं में भाग लेने वाले तहसीन पूनावाला ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के खिलाफ चुनाव आयोग को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

ट्वीट कर पूनावाला ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की अनुमति न दी जाए। साध्वी पर आतंकवाद से जुड़े आरोप हैं। चुनाव आयोग ने दंगा फैलाने के आरोपित हार्दिक पटेल को भी चुनाव लड़ने से रोका है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर वर्तमान में स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत पर हैं।

पूनावाला ने कहा है कि वह किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं और उनका मानना है कि अगर हार्दिक पटेल पर रोक लगाई जा सकती है तो साध्वी प्रज्ञा पर भी रोक लगनी चाहिए। इस संबंध में आयोग के दो अलग-अलग मानक नहीं हो सकते। इसके अलावा पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा के चुनाव को धर्म युद्ध बताने वाले बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

Updated : 18 April 2019 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top