Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > केजरीवाल के हनुमान चालीसा पाठ पर तंज, भाजपा बोली - हनुमान जी को बुड़बक मत बनाओ

केजरीवाल के हनुमान चालीसा पाठ पर तंज, भाजपा बोली - हनुमान जी को बुड़बक मत बनाओ

केजरीवाल के हनुमान चालीसा पाठ पर तंज, भाजपा बोली - हनुमान जी को बुड़बक मत बनाओ
X

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में खुद को हनुमान जी का कट्टर भक्त बताने और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के बाद अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने चौतरफा हमला बोल दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बाद अब सांसद रवि किशन ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। एक टीवी कार्यक्रम में खुद को हनुमान जी का कट्टर भक्त बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है कि वे अब हनुमान जी को बुड़बक नहीं बना सकते।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि 'केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं। हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं।'

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पाठ वाले बयान पर हमला बोला था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल नमाज पढ़ते दिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश को सलाम...आपके जोश के भय ने टोपीधारी को हनुमान चालीसा पढ़ने पर मजबूर कर दिया। थोड़ा और ज़ोर लगाइए, 8 तारीख को ये प्रत्यक्ष रूप से शाहीनबाग में भी धरना पर बैठ जाएंगे।'

वहीं, बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली सीएम पर निशाना साधा। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत है। उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे कहा- 'ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।'

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताया था। इसके अलावा उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने खुद को हनुमान भक्त बोला है तो क्या हनुमान चालीसा आती है? इस पर केजरीवाल ने कहा, 'हां, बिल्कुल आती है। मैं गाने की कोशिश करूंगा। इससे शांति बहुत मिलती है।'

Updated : 6 Feb 2020 7:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top