स्पर्श हेल्थ केयर सभी शहरों में खोलेगी ग्रीन कैफे, परंपरागत शर्बतों को लोगों तक पहुंचाना लक्ष्य

नईदिल्ली। स्पर्श हेल्थ केयर देश में प्राकृतिक एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति को जन जन तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है। स्पर्श हेल्थ केयर के संस्थापक हर्ष वशिष्ठ के अनुसार हमारे भारतीय खाद्य पदार्थों एवं परंपरागत शर्बतो जैसे कि जौ, बेलपत्थर का एवं अन्य देशों शरबत, नीम का काढ़ा, गुड की काफी एवं 5 प्रकार के आटे के सेवन से ही ना केवल आपके शरीर की सभी आवश्यकता पूरी होती हैं बल्कि आप एक स्वास्थ्य जीवन भी जीत सकते हैं।
एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान कंपनी के संस्थापक हर्ष वशिष्ठ ने स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख डॉ राकेश शर्मा को जानकारी दी कि इस दिशा में ग्रीन कैफे के नाम से सभी देसी पेयपदार्थो एवं खाद्य वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए इस श्रंखला को देश के विभिन्न भागों में खोले जा रहे हैं कंपनी का लक्ष्य से आने वाले समय में ग्रीन कैफे श्रंखला को देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर खोलने का भी है ताकि देश की युवा पीढ़ी को जोडा जा सकें।
