Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > एनआईए के समक्ष अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक हुए पेश, जानें क्या है मामला

एनआईए के समक्ष अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक हुए पेश, जानें क्या है मामला

एनआईए के समक्ष अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक हुए पेश, जानें क्या है मामला
X

नई दिल्ली। वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने आतंकवाद को वित्त पोषण के मामले में सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार को श्रीनगर से दिल्ली आ गए हैं। एनआईए ने उन्हें तीन सम्मन जारी किए हैं। एनआईए मीरवाइज से आतंकवादियों को पाकिस्तान से फंडिंग के बारे में पूछताछ करेगी।

अलगाववादी नेता ने इससे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दो सम्मनों का जवाब देने में असमर्थता जताई थी और एनआईए से श्रीनगर में उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया था। उन्हें भेजे गए तीसरे सम्मन में इस बात का विशेष रूप से जिक्र किया गया कि दिल्ली में एनआईए द्वारा मीरवाइज की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

आपको बताते जाए कि एनआईए के समक्ष पेश होने का निर्णय मीरवाइज ने रविवार को हुर्रियत समूह की एक कार्यकारी बैठक के बाद लिया। बैठक में यह भी तय किया गया था कि मीरवाइज के साथ हुर्रियत के कार्यकारी सदस्य- प्रोफेसर अब्दुल गनी भट, बिलाल गनी लोन और मसरूर अंसारी भी राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे। मीरवाइज ने लोगों से शांत रहने और उनके दिल्ली तलब किए जाने पर प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील की है।

Updated : 8 April 2019 5:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top