Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > पुलवामा की घटना भारत पर हमला और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध : आडवाणी

पुलवामा की घटना भारत पर हमला और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध : आडवाणी

पुलवामा की घटना भारत पर हमला और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध : आडवाणी
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले को भारत पर हमला करार देते हुए आज कहा कि यह मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है।

आडवाणी ने शुक्रवार को जारी एक शोक संदेश में कहा कि आक्रोश, पीड़ा और शोक की इस घड़ी में वह देशवासियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने इस हमले में शहीद जवानों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि आतंकियों और उनके प्रायोजकों को पता होना चाहिए कि अपने बुरे इरादों से वह भारत को न तो विभाजित कर सकते हैं और न ही उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। आडवाणी ने कहा कि इस हमले का जवाब देने के लिए भारत सरकार ने जो भी फैसला किया, उसके समर्थन में पूरा देश एकजुट है।

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में अब तक 48 जवान शहीद हो गए हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में सेना को पूरी छूट देने का फैसला किया गया और पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने के निर्णय को मंजूरी दे दी गई।

Updated : 15 Feb 2019 4:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top