Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > ऑस्कर विजेता स्नेहा ने कहा- कोई भी लड़की कर सकती है यह काम

ऑस्कर विजेता स्नेहा ने कहा- कोई भी लड़की कर सकती है यह काम

ऑस्कर विजेता स्नेहा ने कहा- कोई भी लड़की कर सकती है यह काम
X

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस की ऑस्कर विजेता सुमन और स्नेहा रविवार को दिल्ली पहुंचीं। उनका दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। स्नेहा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैं कहना चाहती हूं कि जो मैंने किया वो दुनिया की कोई भी लड़की यह कर सकती है।"

उल्लेखनीय है कि फिल्म की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले ऑस्कर अवार्ड 2019 में एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री ने सफलता के झंडे गाड़े। यह फिल्म हापुड़ के काठीखेड़ा गांव की सुमन और स्नेहा की जिंदगी पर बनी है। महिलाओं के हौसले को बताती यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस ने शॉर्ट सब्जेक्ट डॉक्यूमेंट्री वर्ग में अवार्ड जीता है।

फिल्मी दुनिया में सर्वाधिक प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित डॉलबी थिएटर में 25 फरवरी (भारतीय समयानुसार) को आयोजित किया गया था।

Updated : 3 March 2019 5:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top