नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पटनायक ने बताया कि मैंने पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों में दोबारा जीत हासिल करने पर बधाई दी। मैंने उनसे ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि हमने हाल ही में एक चक्रवात को झेला है, जिसने बहुत नुकसान किया।
पटनायक के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। पटनायक का 15 जून को नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक में शरीक होने का भी कार्यक्रम है। दिल्ली में अपने प्रवास के दौरन वह कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर केन्द्र सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं, जिनमें 'आयुष्मान भारत' और 'प्रधानमंत्री किसान योजना' शामिल है।
Updated : 11 Jun 2019 7:35 AM GMT
Next Story