Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव नतीजों से पहले नड्डा ने महासचिवों के साथ की बैठक

महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव नतीजों से पहले नड्डा ने महासचिवों के साथ की बैठक

महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव नतीजों से पहले नड्डा ने महासचिवों के साथ की बैठक
X

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के आने से पहले हुई इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, भूपेन्द्र यादव, डॉ अनिल जैन, मुरलीधर राव, डॉ सरोज पांडे, अरुण सिंह, राममाधव, वी. सतीश शामिल रहे। समझा जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

हालांकि एक्जिट पोल सर्वे के नतीजों में भाजपा की महाराष्ट्र और हरियाणा की सत्ता में वापसी का दावा किया गया है। इतना ही नहीं भाजपा के आंतरिक सर्वे में भी दोनों राज्यों में शानदार जीत का अनुमान लगाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव और उसके परिणाम आने के बाद की स्थिति पर चर्चा के साथ कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Updated : 22 Oct 2019 4:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top